व्यय पंजिकाओं के निरीक्षण में अनुपस्थित रहने वाले दो प्रत्याशियों को नोटिस

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह ने अल्मोड़ा संसदीय…


अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह ने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिंयों की निर्वाचन व्यय पंजिका का तृतीय निरीक्षण आज जिला कार्यालय सभागार, अल्मोड़ा में किया गया।
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त दल/उम्मीदवारों की व्यय लेखा पंजिका का मिलान लेखा टीम के शैडो आब्जर्वर पंजिका से किया गया जिसमें 4 प्रत्याशियों के द्वारा व्यय पंजिकाओं में सही अंकन पाया गया। इस निरीक्षण मे 2 प्रत्याशी, बसपा के सुन्दर धौनी और यूकेडी(डी) की प्रत्याशी द्रौपदी वर्मा अनुपस्थित रहे जिस कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
जिला कार्यालय सभागार में व्यय प्रेक्षक ने समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ कार्य में आने वाली बाधाओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर उन्होने 11 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, लेखा टीम को अधिक सर्तकता, सजगता बरतने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर भेजे जानी वाली रिपोर्ट की भी समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्रचार-प्रसार बन्द हो चुका है। इस अवधि में अत्यधिक सर्तकता की आवश्यकता है जिससे निष्पक्ष और स्वतन्त्र मतदान प्रकीया सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर कोषाधिकारी प्रकाश पन्त, सहायक कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी, प्रभारी अधिकारी आर्दश आचार संहिता केके पन्त, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक संजय कुशवाहा सहित प्रत्याशियों के अभिकर्ता व अनेक सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।