टनकपुर में रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमणकारियों के आवासों पर हुए नोटिस चस्पा

17 से चलेगा अभियान टनकपुर। काली कुमाऊं के टनकपुर रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे प्रशासन फिर से सक्रिय हो रहा है।…

tanakpur railwat station


17 से चलेगा अभियान

टनकपुर। काली कुमाऊं के टनकपुर रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे प्रशासन फिर से सक्रिय हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारियों का चिन्हीकरण कर उनके द्वारा किये गये अतिक्रमण के स्थानो पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। इसके बाद अब रेलवे सोमवार से अतिक्रमण अभियान शुरू कर देगा।

https://uttranews.com/2018/11/29/shodh-me-manthan/

रेलवे अधीक्षक डी एस दरियाल ने बताया कि टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण कर बनाये गये आवासों पर नोटिस चस्पा किया गया है। और 17 जून सोमवार से फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

https://uttranews.com/2019/06/14/deputy-speaker-expresses-concern-over-gangrape-misconduct-from-minor/