आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन नहीं बल्कि दस लोगों की हुई मौत, आक्रोशित छात्र ने किया दावा

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आक्रोशित छात्र का…

Not three but ten people died due to flooding in IAS coaching centre, an angry student claimed

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आक्रोशित छात्र का दावा है कि कोचिंग सेंटर के पानी से भरे बेसमेंट में डूबने से तीन नहीं बल्कि 10 लोगों की मौत हुई है। लाइब्रेरी में आमतौर पर 30 से 35 बच्चे होते थे।

अचानक बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंचों पर खड़े थे। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगा शीशा फटने लगा।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नाम के कोचिंग सेंटर में जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। कोचिंग सेंटर पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। वन-वे सिंगल एंट्री वाले 12 फीट गहरे बेसमेंट में छात्र डूब गए। बचाव अभियान में MCD भी सहयोग कर रही है। गुस्साए छात्र इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार मान रहें हैं।

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे से नाराज एक छात्र ने कहा कि MCD कहती है कि यह आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। सिर्फ आधे घंटे की बारिश में ही यहां घुटनों तक पानी भर जाता है। आपदाएँ कभी-कभी होती हैं। मेरे मकान मालिक ने कहा कि वह बीते 10-12 दिनों से पार्षद से बोल रहे थे कि नालों की सफाई होनी चाहिए, पहली मांग यह है कि दोषियों पर शख्त कार्रवाई हो। घायलों और मृतकों की सही संख्या बताने की तत्काल मांग हो रही है, आपदा प्रबंधन के लोगों ने मुझे बताया कि 8-10 लोग मारे गए हैं।