सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते रहते है। वही ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि शादी के कार्यक्रम में मौजूद दो लोगों ने ‘तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा’ गाने पर बेहतरीन डांस किया।
https://www.instagram.com/reel/C6lkirBvRMD/?igsh=enJoZmxoYm9scGti
इसके साथ वहां मौजूद सभी लोग अपने पैरों को नहीं रोक पाएं और गाने के धुन पर थिरकने लगते हैं। डांस इतना बेहतरीन होता है कि लोगों का इससे नजर हटाना भी मुश्किल हो जाता है। दोनों के डांस करने पर वहां मौजूद लोग उन पर पैसे लूटाने लगते हैं।बता दें कि इस वीडियो को saruns icon नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसको 70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
वहीं हजारों से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आज के जमाने में ऐसा डांस देखने को नहीं मिलता। एक ने लिखा कि ये होती है मर्यादा, लड़की ने दुनिया का सबसे अच्छा डांस किया है।