बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं जोरों पर थीं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं। लेकिन बाजार की असल चाल इससे ठीक उलट साबित हुई है। बीते सप्ताह गोल्ड रेट्स में जोरदार तेजी दर्ज की गई और अब ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में सोने को लेकर बड़ा दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, वैश्विक मंदी की आहट और बाजार में बढ़ती अस्थिरता के कारण 2025 के अंत तक सोना 4500 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है। भारतीय संदर्भ में यह कीमत लगभग 1,36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर मानी जा रही है।
Goldman Sachs ने तीसरी बार अपने गोल्ड टारगेट में इजाफा किया है। इससे पहले मार्च की शुरुआत में गोल्ड का टारगेट 3300 डॉलर प्रति आउंस तय किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 3700 डॉलर किया गया है। बैंक का मानना है कि मौजूदा आर्थिक हालात निवेशकों को तेजी से सोने की ओर आकर्षित कर रहे हैं।
इस बीच गोल्ड ईटीएफ की कीमतों में भी तेजी देखी गई है। पहली बार इसका भाव 3200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को पार कर गया और बीते सप्ताह यह 3245.69 डॉलर तक पहुंच गया। फिजिकल गोल्ड से लेकर एक्सचेंज ट्रेडेड गोल्ड तक, हर क्षेत्र में मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है।
हालांकि, सोमवार को सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3223.67 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी फिसलकर 3240.90 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया।
(नोट: यह खबर किसी निवेश सलाह का हिस्सा नहीं है। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है और निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)