नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक नामांकन रद हो गया है, अब अल्मोड़ा सीट पर 7 प्रत्याशी मैदान…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक नामांकन रद हो गया है, अब अल्मोड़ा सीट पर 7 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं, अल्मोड़ा सीट पर 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था| जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी चंन्द्रमोहन बेरी का नामांकन रद हो गया है | अब मैदान में 7 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं, जिसमें भाजपा से अजय टम्टा, कांग्रेस से प्रदीप टम्टा, यूकेडी से केएल आर्या, यूकेडी डी से द्रोपदी वर्मा, उपपा से विमला, बसपा से सुंदर सिंह धौनी और निर्दलीय सज्जन लाल टम्टा मैदान में हैं| 28 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आ जाएगी |