लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए क्या है नामांकन पूरी प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च यानी आज सुबह नोटिफिकेशन जारी हो…

1200 675 21027017 thumbnail 16x9

लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च यानी आज सुबह नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके बाद से निर्वाचन की प्रक्रिया के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है।

नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के न्यायलय कक्ष में नामांकन होंगे। नामांकन के आने वाले प्रत्याशियो को ए आर टी ओ ऑफिस रोड स्थित गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी पर सिर्फ अनुमन्य व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत कुल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक अनुमन्य होंगे।