कांग्रेस से जुड़े सज्जन ने खरीदे दो नामांकन पत्र पढ़े पूरी खबर

[hit_count] अल्मोड़ा :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार लोक सभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं हुए हालांकि…

एससी/एसटी

[hit_count]

अल्मोड़ा :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार लोक सभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं हुए हालांकि मंगलवार को दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई दोनों नामांकन पत्र कांग्रेस से जुड़े सज्जन लाल टम्टा ने खरीदे , उन्होंने रिटर्निंग आफिसर अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के समक्ष एक सेट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा एक सेट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन पत्र लिया गया।  इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, प्रभारी अधिकारी नामाकंन मनोहर लाल, हरीश रौतेला, गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।