लोकसभा निर्वाचन को लेकर नोडल अधिकारी ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादनार्थ जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों में लगे कार्मिकों के साथ नोडल अधिकारी एमसीएमसी डी…

IMG 20240318 WA0101

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादनार्थ जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों में लगे कार्मिकों के साथ नोडल अधिकारी एमसीएमसी डी कुमार ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कार्मिकों को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एमसीएमसी संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है तो उम्मीदवार को कंटेंट का पूर्व प्रमाणन एमसीएमसी से करना होता है। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा उम्मीदवार द्वारा किए गए व्यय का अनुवीक्षण करती है।

इसमें उम्मीदवारों के विज्ञापनों का अनुवीक्षण कर उनके द्वारा किए गए खर्चों को व्यय प्रभारी को प्रेषित किया जाता है ताकि संबंधित के व्यय रजिस्टर में व्यय का लेखा शामिल किया जा सके।

इस दौरान सदस्य एमसीएमसी दिनेश कुमार सक्सेना, सुंदर कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।