UPI भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा

दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को यह स्पष्टीकरण जारी किया है कि भारत में UPI आधारित बैंक भुगतान पर कोई शुल्क नहीं…

Bad news for those making online payments, RBI may charge UPI payments

दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को यह स्पष्टीकरण जारी किया है कि भारत में UPI आधारित बैंक भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और यह पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा। बताते चलें कि इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि यूपीआई से लेनदेन पर शुल्क वसूला जा सकता है।

जारी बयान में यह भी कहा गया है कि विक्रेता के पूर्व भुगतान साधन (पीपीआई) के जरिये लेनदेन करने पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। पीपीआई के जरिये 2 हजार रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर 1.1 शुल्क लगाया है। इसमें बताया गया, इंटरचेंज शुल्क सिर्फ पीपीआई मर्चेंट लेनदेन पर ही लगेगा, ग्राहकों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।