no school no fees protest by parents
रामनगर। नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने प्रदेश सरकार का विरोध किया। अभिभावक संघ के नेतृत्व में रानीखेत रोड में दर्जनों अभिभावकों ने एमपी इंटर कॉलेज के पास प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए प्रर्दशन किया। अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण करने की बात कही है।
वक्ताओं ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। साथ ही अभिभावकों ने प्रशासन व शासन से मांग करते हुए कहा कि स्कूलों की इस मामले में जांच होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन में नवीन सुनेजा, अशोक खुल्वे, ललित उप्रेती, संजय मेहता, कुलदीप, मनोज रावत, विनय भास्कर, नमित अग्रवाल, गणेश, रवि रावत, राजेंद्र बिष्ट, फहीम चौधरी, प्रेमचंद्र सहित अनेकों अभिभावक संघ के लोग मौजूद थे।