एनसीईआरटी (NCERT) से इतर किताबों के क्रय के लिए छात्रों पर न बनाए दबाव, एडी कुमाउं ने जारी किए आदेश

नैनीताल, 30 अप्रैल 2020अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाउं मंडल, मुकुल कुमार सती (Mukul Kumar Sati) ने सभी मुख्य​ शिक्षा अधिकारियों को एनसीईआरटी के पाठय पुस्तकों…

mukul sati ad

नैनीताल, 30 अप्रैल 2020
अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाउं मंडल, मुकुल कुमार सती (Mukul Kumar Sati) ने सभी मुख्य​ शिक्षा अधिकारियों को एनसीईआरटी के पाठय पुस्तकों के क्रय को लेकर आवश्यक निर्देश दिए है. किसी भी छात्र—छात्रा को एनसीईआरटी से इतर पाठय—पुस्तक क्रय करने के लिए बाध्य न किए जाने को निर्देशित किया है.

मंडल के सभी छह जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में एडी मुकुल कुमार सती (Mukul Kumar Sati) ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) से इतर किताबों की जांच एससीईआरटी देहरादून स्तर पर की जानी है

लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित लॉग डाउन के चलते यह कार्य नहीं हो पाया. आदेश में कहा कि गुणवत्ता जांच के बाद ही एनसीईआरटी से इतर किताबें क्रय की जा सकेंगी.

एडी ने सभी सीईओ को निर्देश दिए है कि अपने—अपने जनपदों के सभी प्रधानाचार्यों को मामले में पत्र जारी कर फिलहाल एनसीईआरटी से इतर किताबें क्रय करने हेतु छात्र—छात्राओं को किसी प्रकार से बाध्य नहीं न किया जाए.