धौलादेवी के जीआईसी बाराकूना के आसपास मोबाइल नेटवर्क (mobile network)नहीं, विद्यार्थी निराश, डीएम को लिखा पत्र

No mobile network around Dhaula Devi’s GIC Barakuna, student disappointed, letter written to DM इस स्थान पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी की इंटरनेट सेवा (mobile…

news

No mobile network around Dhaula Devi’s GIC Barakuna, student disappointed, letter written to DM

इस स्थान पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी की इंटरनेट सेवा (mobile network)सुचारू ढंग से नहीं चलती है तथा चलने पर इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी रहती है।

अल्मोड़ा, 10 सितंबर 2022-विकासखण्ड धौलादेवी के जीआईसी बाराकूना के आस-पास इंटरनेट सेवा(mobile network) बाधित होने से विद्यार्थी परेशान हैं।
पूरे बाराकूना कस्बे में किसी भी नेटवर्क कम्पनी की सेवाएं नहीं हैं जिससे उन्हें डिजिटल सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बाराकूना कस्बे व आसपास के समस्त ग्रामवासी तथा राइका बाराकूना के समस्त शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि जीआईसी बाराकूना व बाराकूना कस्बा विकासखण्ड मुख्यालय धौलादेवी से अल्मोड़ा खेती मोटर मार्ग में 2 किमी की दूरी पर स्थित है।


इस स्थान पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी की इंटरनेट सेवा (mobile network)सुचारू ढंग से नहीं चलती है तथा चलने पर इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी रहती है। जिस कारण विद्यालय के कर्मचारी व शिक्षकों को विभागीय ऑनलाइन कार्य करने के लिए इधर-उधर जाना पड़ रहा है तथा कस्बे के निवासियों, दुकानदारों व सस्ता गल्ला विक्रेताओं व विद्यालय कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अत्यधिक असुविधा हो रही है।


उन्होंने टेलीकॉम कंपनी के संबंधित सक्षम अधिकारी को निर्देशित कर बाराकूना कस्बे में इंटरनेट सेवा को सुचारू करवाने व इंटरनेट की स्पीड में सुधार करवाने का अनुरोध किया है।


पत्र में पीटीए अध्यक्ष बसन्त पाण्डेय, पूर्व बीडीसी सदस्य राजेन्द्र बिष्ट, उमेश जोशी, केवल पांडे, गीतांजलि, रोहित सिंह अनेक क्षेत्र वासियों के हस्ताक्षर हैं।