देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मानसून और भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अधिकारी, कर्मचारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश न देने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने सभी जिलों के सीएमओ और अस्पताल अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों को अलर्ट पर रखने और अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डेंगू को लेकर भी लोगों को जागरूक करने को कहा।