पार्टी में अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दास्त: भुवन कापड़ी, कांग्रेस जिला प्रभारी ने बंद कमरे में जिपंस के इच्छुक उम्मीदवारों व ब्लाक अध्यक्षों से किया विचार—विमर्श

अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल व संगठन अपने—अपने समीकरण बैठाने लगे है। आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय में ​जिला प्रभारी भुवन कापड़ी ने…

अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल व संगठन अपने—अपने समीकरण बैठाने लगे है। आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय में ​जिला प्रभारी भुवन कापड़ी ने आगामी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों व संबंधित ब्लाक अध्यक्ष के साथ बंद कमरे में बैठक की। सभी से वार्ता करने के बाद जिला प्रभारी कापड़ी ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ​जल्द ही पार्टी हाईकमान की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जायेंगे।
बैठक में विभिन्न विकासखंडों से उम्मीदवारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों व पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। जिला प्रभारी भुवन कापड़ी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार को पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करना होगा। पार्टी के विरूद्ध अनुशासनहीनता करने वाले को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। ​इस दौरान जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक से कार्यकर्ताओं के भावनाओं के अनुरूप इच्छुक उम्मीदवारों का पैनल जिला प्रभारी के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकमान जरूर कांग्रेस को स​मर्पित व जिताउ प्रत्याशी को अधिकृत करेगा। इसके बाद जिला प्रभारी भुवन कापड़ी द्वारा बंद कमरे में इच्छुक उम्मीदवारों व संबंधित ब्लाक अध्यक्षों के साथ वार्ता कर अपने फैसला सुरक्षित रखा। बैठक में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगरध्यक्ष पूरन रौतेला, ब्लाकध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, राजेंद्र बोरा, गोपाल खोलिया, पूरन सिंह सुप्याल, दीवान सिंह सतवाल, दीप सिंह डांगी, हर्ष कनवाल, लता तिवारी, संजय दुर्गापाल, परितोष जोशी, हाजी नूर अकरम खान, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, बिंदु रौतेला, वैभव पांडे, महेश चंद्र, सुरेंद्र मेहरा, राधा बंगारी, अंबीराम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।