नशा नहीं संस्कार, सुखी रहे परिवार। विश्व परिवार दिवस पर आयोजित हुआ नशा मुक्ति अभियान

अमित जोशी चम्पावत। विश्व परिवार दिवस के अवसर पर ग्राम सभा सैन्दक में नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के रूप में परिवार दिवस मनाया गया…

IMG 20190516 WA0020

अमित जोशी चम्पावत। विश्व परिवार दिवस के अवसर पर ग्राम सभा सैन्दक में नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के रूप में परिवार दिवस मनाया गया तथा पुष्कर सिंह महर की अध्यक्षता व डां प्रशांत के संचालन में गोष्टी का आयोजन किया गया। आयोजन में धूम्रपान, तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और पारिवारिक सदस्यों को नशा मुक्ति के तीस संकल्प पत्र भरवाए गए।
अभियान संयोजक जी आई सी के शिक्षक सामक्षवा आर्य व सदस्य राकेश महर त्रिलोक पुष्कर महर ने नशा विरोधी जागरूकता अभियान के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि धूम्रपान, तंबाकू का सेवन करने वाले को ही नहीं उसके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों को उससे नुकसान होता है। इस अवसर पर मदन सिंह महर, गोविंद, कैलाश सिंह महर, भुवन, नवीन सिंह, विमला देवी, नीमा देवी, रेनू, हेमा, सुनीता, कुसुम, प्रियांशु, मुकेश आदि लोग मौजूद थे।