बॉबी पंवार समेत सात युवाओं की जमानत पर सुनवाई फिर टली, आज भी है सुनवाई

देहरादून। देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन, पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोप में बॉबी पंवार समेत 7 युवाओं की जमानत पर सुनवाई मंगलवार को फिर…

news

देहरादून। देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन, पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोप में बॉबी पंवार समेत 7 युवाओं की जमानत पर सुनवाई मंगलवार को फिर टल गई। जानकारी के अनुसार अभियोजन पक्ष ने पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा था जिसे देखते हुए सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने अभियोजन को एक दिन का वक्त दिया है। अब मामले की सुनवाई आज बुधवार को होगी।

बताते चलें कि बॉबी समेत 13 आरोपी युवाओं की जमानत के लिए 11 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। भर्ती परीक्षा को आधार बनाकर छह युवाओं की जमानत मंजूर हो गई थी लेकिन, इन युवाओं ने बेल बॉन्ड नहीं भरा और सभी की जमानत पर अड़ गए। बचाव पक्ष ने सातों की जमानत के लिए तर्क दिया गया कि इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। सभी को झूठा फंसाया गया है।