दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज(nizamuddin markaz) में अल्मोड़ा से भी चार ने की थी शिरकत, प्रशासन ने किया क्वारेनटीन

nizamuddin markat

अल्मोड़ा 31 मार्च— नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (nizamuddin markaz) में अल्मोड़ा से भी चार लोगों ने शिरकत की की। प्रशासन ने सभी को चिह्नित कर लिया है और फिलहाल क्वारेनटीन कर दिया है।

यह भी तबलीगी रानीखेत के थे। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत 14 मार्च को निजामुद्दीन मरकज नई दिल्ली में तबलीग हेतु जनपद के रानीखेत से 4 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सभी चार व्यक्तियों को 14 दिन हेतु होम क्वारेनटीन किया गया जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सभी व्यक्तियों में कोरोना से सम्बन्धित कोई लक्षण नहीं पाये गये।

https://uttranews.com/embassyuttrakhandalmora/

आज दोबारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यक्तिय स्वस्थ पाये गये सभी को ऐहतियातन टीआरएच रानीखेत में 14 दिन के संस्थागत क्वारेनटीन किया गया है।

https://uttranews.com/shock-rudrapur-se-noukari-se-nikala/