एशियन चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता ने जीता सोना

पिथौरागढ़। जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथौरागढ़ निवासी निवेदिता कार्की ने भी स्वर्ण पदक…

Nivedita of Pithoragarh won gold in Asian Championship

पिथौरागढ़। जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथौरागढ़ निवासी निवेदिता कार्की ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। गौरतलब है कि निवेदिता से एक दिन पिथौरागढ़ जिले की निवासी निकिता चंद ने भी इसी प्रतियोगिता के अन्य भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था।


बीते 27 फरवरी से मंगलवार 15 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में निवेदिता ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और गत सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में 48 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने उज्बेकिस्तान की सैदाकोन रखमोनोवा को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा ने यह जानकारी दी।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी निवेदिता ने एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य उपलब्धियां हासिल कर चुकी निवेदिता कार्की वर्तमान में खेलो इंडिया नेशनल एकेडमी, रोहतक में भास्कर चंद्र भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।