उत्तराखंड के नितिन रावत को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार

देहरादून। केंद्रीय बाल कल्याण परिषद ने इस वर्ष के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से आने वाले बहादुर बालक नितिन…

IMG 20230111 WA0006

देहरादून। केंद्रीय बाल कल्याण परिषद ने इस वर्ष के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से आने वाले बहादुर बालक नितिन रावत को इस बार राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पामानस ने नितिन के चयन की पुष्टि की। नितिन ने अपनी बहादुरी से खूंखार गुलदार को उल्टे पांव भागने को मजबूर कर दिया था।

महासचिव मानस ने बताया कि राज्य से इस वर्ष तीन बालकों के नाम भेजे गए थे। नितिन के साथ ही पौड़ी के डूंगरी उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र आशीष ध्यानी और अमन सुंदरियाल का नाम भी भेजा गया था। दोनों छात्रों ने स्कूल से लौटते वक्त प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर जंगल की आग बुझाने में सहयोग किया था। महासचिव ने बताया कि नितिन के साथ ही वर्ष 2020 में वीर बालक पुरस्कार के तहत चुने गए नैनीताल के मास्टर सनी और पिथौरागढ़ के मास्टर मोहनचंद्र उप्रेती को भी सम्मानित किया जाएगा।