Almora- इस दीपावली पर नितिन कम्युनिकेशन दे रहा है शानदार ऑफर

अल्मोड़ा, 3 नवंबर 2021 नितिन कम्युनिकेशन ने लांचिंग के बाद से अपने धमाकेदार ऑफर और सर्विस से कम ही समय में मोबाइल बाजार में एक…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

ल्मोड़ा, 3 नवंबर 2021

नितिन कम्युनिकेशन ने लांचिंग के बाद से अपने धमाकेदार ऑफर और सर्विस से कम ही समय में मोबाइल बाजार में एक जगह बना ली हैं। हर सीजन में नितिन ​कम्यूनिकेशन आकर्षक ऑफर लांच करता रहता हैं।


कारखाना बाजार स्थित नितिन कम्यूनिकेशन के संचालक नितिन गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा के मौके पर ​उन्होने कई सारे ऑफर्स पेश किए थे। और अब इस दीपावली पर भी नितिन कम्युनिकेशन ने दीपावली धमाका ऑफर पेश किया है।

दीपावली धमाका ऑफर के अंतर्गत नितिन कम्युनिकेशन पुराने मोबाइल फोन के बदले नया मोबाइल फोन लेने की सुविधा दे रहा है। वही केवल एक रूपये में फाइनेंस के माध्यम भारत में कही की भी आईडी लाने पर और कागजी औपचारिकताओं के बाद आप फोन घर ले जा सकते है।

नितिन गुप्ता ने बताया कि कार्ड पर प्रोसेसिंग फीस और चार्ज नही लिया जा रहा हैं। वही हर Smartphones के साथ निश्चित उपहार नितिन कम्युनिकेशन की ओर से दिया जा रहा हैं। साथ में हर Smartphones की खरीद पर कवर ग्लास, हैडफोन और सिम बिना किसी शुल्क के दी जायेगी।

नितिन गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान मेंऑनलाइन रेट पर मोबाइल दिये जा रहे है। कहा कि उनकी दुकान से खरीदे मोबाईल में कोई भी ख़राबी आए तो उसे वह खुद ठीक करवायेंगे, इसके लिये कस्टमर को सर्विस सेंटर में जाने की जरूरत नही हैं।