सहकारी बैंक के निर्विरोध निदेशक बनने पर देवा लुंठी का किया गया स्वागत

पिथौरागढ़।होशियार सिंह लुंठी देवा के जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर स्वागत किया गया। देवा का मंगलवार को नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत और…

deva ka swagat karte bjp karkarta

पिथौरागढ़।होशियार सिंह लुंठी देवा के जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर स्वागत किया गया। देवा का मंगलवार को नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत और युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर लुंठी ने कहा कि वह अपने पद और दायित्यों का ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी और बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया का आभार जताया। इस मौके पर युवा नेता इंदर लुंठी, गेहराज पांडे, प्रदीप महर, अनिल रौतेला समेत अनेक लोग मौजूद थे ।