लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन नामावली की तैयारी करने के निर्देश

  चम्पावत ।लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारी के मद्देनजर अपर सचिव षडमुगम ने 23 दिसम्बर तक डाटा इंट्री पूर्ण करने, फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों, प्रपत्र-6, 7, 8,…

FB IMG 1545127843926 2048x1536

 

चम्पावत ।लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारी के मद्देनजर अपर सचिव षडमुगम ने 23 दिसम्बर तक डाटा इंट्री पूर्ण करने, फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों, प्रपत्र-6, 7, 8, 8क की जानकारी वीसी के माध्यम से चाही। उन्होंने प्रपत्र 6, 7, 8, 8क का गहराई से वेरिफिकेशन करने और दो-दो स्थानों पर नाम वाले मतदाताओं का एक स्थान से नाम हटाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मृतकों के नाम मतदाता सूची से पृथक करने, निर्वाचन कार्यो, बैठकों, डाटाइंट्री, नाम डिलिट करने, अंकित करने आदि सभी कार्यो का डाकुमेंटेशन करने तथा अपर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी स्तर के नेशनल लेबल मास्टर ट्रेनर का नाम भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के निर्देश वीसी में दिये।
वीसी में उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी लोहाघाट आरसी गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैनी सिंह मेहरा, निर्वाचन कार्यालय के मुख्य सहायक कुलदीप सिंह, एनआईसी के चंपक जोशी, निखिल भारती, पीरंजन आदि उपस्थित रहे।