युंका के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने निर्मल को यह जिम्मेदारी दी है|
मालूम हो कि जिलापंचायत अध्यक्ष चुनावों के दौरान पार्टी को छोड़ने वाले तत्कालीन जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महरा के निष्काशन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था अब इस पद पर निर्मल रावत को मनोनीत किया गया है| इस नियुक्ति से निर्मल के समर्थकों व मित्रों में हर्ष का माहौल है|
निर्मल अभी विधि के छात्र हैं, परास्ऩातक निर्मल रावत बीएड,मास काँम कर चुके हैं|
निर्मल बने युंका के अल्मोड़ा जिले के कार्यकारी जिलाध्यक्ष,समर्थकों में खुशी की लहर
निर्मल बने युंका के अल्मोड़ा जिले के कार्यकारी जिलाध्यक्ष,समर्थकों में खुशी की लहर