चुनावी सभा में किए कई वादे
अल्मोड़ा-:नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय रूप से ताल ठोक रहे मनोज बिष्ट भय्यू ने राष्ट्रीय दलों को साफ चेतावनी दी कि केवल जनता को वोटर समझने से नगर का विकास अवरुद्ध हुआ है| उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी नगर पालिका आज विकास के रूप में आदर्श होनी चाहिए थी लेकिन इस नगर के विकास कार्यों की लगातार अनदेखी की जा रही है| उन्होंने कहा कि यदि वह जीतते हैं तो सफाई, पानी, सीवर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर एक माह के भीतर कार्य शुरू कर देंगे| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों द्वारा लगातार जनता को छला गया है इसलिए जनता अब परिवर्तन चाहती है| रैमजे इंटर काँलेज प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि उन्हें जनता की ओर से जीत का आशीर्वाद मिलेगा| इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, जगदंबा तिवारी सहित उनके अनेक समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे|