निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी ने विभिन्न वार्डों में किया चुनाव प्रचार

अल्मोड़ा:- नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार शोभा जोशी ने अपने समर्थकों के साथ न्यू इंदिरा काँलोनी सहित विभिन्न मोहल्लों में अपने समर्थकों…

IMG 20181112 WA0048

अल्मोड़ा:- नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार शोभा जोशी ने अपने समर्थकों के साथ न्यू इंदिरा काँलोनी सहित विभिन्न मोहल्लों में अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया| उन्होंने स्वच्छ प्रशासन और नगर के विकास के लिए ईंट चुनाव चिंह्न पर मोहर लगाकर उन्हें समर्थन देने की अपील की| उन्होंने कहा कि जनता को बातों के चलते गुमराह करने वालों के बीच स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की| शोभा जोशी ने बताया कि 16 नवंबर को जनता के सहयोग से विभिन्न मोहल्लों में रोडशो किया जाएगा|