निर्दलीय प्रत्याशी सुभांशु रौतेला ने किया जनसंपर्क

कई समर्थक रहे प्रचार में मौजूद अल्मोड़ा-: लक्षेमेश्वर वार्ड से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुभांशू रौतेला ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न…

IMG 20181028 WA0168

कई समर्थक रहे प्रचार में मौजूद

IMG 20181028 WA0168
अल्मोड़ा-: लक्षेमेश्वर वार्ड से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुभांशू रौतेला ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में प्रचार किया| रौतेला के पक्ष में दीपांशु पांडेय, हेम सिराड़ी, हितेश पंत,मोहित पांडेय,हिमांक तेवारी,अधिवक्ता मोहन देवली,समेत अनेक युवाओं ने तल्ली रानीधारा व पनीउडियार में व्यापक जनसंपर्क किया एवं युवा उच्चशिक्षित प्रत्याशी पूर्व महासचिव छात्र संघ सुभांशु रौतेला के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

IMG 20181028 WA0169