चुनाव चिह्न लेकर मतदाताओं के पास पहुंची निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी, ईंट पर मुहर लगाने की अपील की

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी मंगलवार को अपने चुनाव चिह्न ‘ईंट’ के साथ मतदाताओं के पास…

IMG 20181030 WA0233

IMG 20181030 WA0232

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी मंगलवार को अपने चुनाव चिह्न ‘ईंट’ के साथ मतदाताओं के पास पहुंची और समर्थन की अपील की| समर्थकों के साथ उन्होंने चंपानौला सबित विभिन्न वार्डों व मोहल्लों का भ्रमण किया| उन्होनें बड़े बुजर्गों, युवाओं और महिलाओं से चुनाव में ईंट चुनाव चिह्न पर मोहर लगाने की अपील की| उन्होंने बाजार में भी डोर टू डोर जनसंपर्क किया| इस दौरान उनके साथ भावना मेहरा, सुनीता तिवारी, साक्षी मझेड़ा, नसरीन हुसैन, दीपा पांडे, बिंदू भंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे|

IMG 20181030 WA0233