बड़ी खबर— निर्भया गैंगरेप के दोषियों को जारी किया नया डेथ वारंट इस तिथि को होगी फांसी

Nirbhaya gang rape convicts issued new death warrant

Nirbhaya Gangrape

उत्तरा न्यूज डेस्क— निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. सोमवार को एक घंटे की सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी के लिए 3 मार्च की तारीख तय कर दी है. इस नए डेथ वारंट के अनुसार तीन मार्च को सुबह छह बजे चारो गुनहगारों को फांसी दे दी जाएगी.

सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि 3 दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है. कहा कि हाइकोर्ट की तरफ से दी गई एक सप्ताह की मियाद भी 11 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. उन्होंने दलील दी कि फिलहाल किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है, इसलिए नया डेथ वारंट जारी किया जा सकता है.

मालूम हो कि इससे पहले भी निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी हो चुके हैं. पटियाला हाउस कोर्ट ने सबसे पहले 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया था. तब दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई थी. राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी, लेकिन नियमों के अनुरूप 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकी. तब कोर्ट ने एक फरवरी के लिए नया डेथ वारंट जारी किया, तब भी दोषियों की फांसी की तारीख अंतिम समय पर टल गई थी.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

 Click here to Like our Facebook Page