देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (NIOS) से डीएलएड कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड शासन ने NIOS से डीएलएड को बेसिक शिक्षक के चयन हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता के रूप में मान्यता दे दी है।
23 जनवरी को निशुल्क जांच (diagnostic) सुविधा मिलेगी इस डाइग्नोस्टिक सेंटर में
अब ऐसे शिक्षक बेसिक के शिक्षकों की भर्ती में शामिल हो सकेंगे हालांकि शिक्षक भर्ती के लिए उन्हें टीईटी पास करना होगा।
बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने NIOS डीएलएड कोर्स को देश भर में मान्यता दे दी है जिसके अनुसार कोर्स पूरा करने वाले शिक्षक अब किसी भी राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। एनसीटीई के आदेश के बाद ही उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है।