Nikshay Mitra workshop held in Almora, TB patients adopted
अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2022- टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अल्मोड़ा नगर पालिका सभागार में निक्षय मित्र(Nikshay Mitra workshop) कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 11 लोगों ने 15 टीबी मरीजों को गोद लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने 3, सांसद अजय टम्टा ने 1, विधायक मनोज तिवारी ने 2, महिला प्रेरणा उत्थान समिति ने 2 तथा बीएस मनकोटी,सभासद सौरभ वर्मा , भुवन भाष्कर सिंह राठौर, डा. एचसी गढकोटी, डा. पूनम गढ़कोटी, व निर्मल रावत, उजाला जनकल्याण समिति व देवभूमि विकास समिति ने 1 -1 मरीज को गोद लिया।
Nikshay Mitra workshop का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने किया।इस मौके पर गोद लिए पूर्व में करीब डेढ़ दर्जन मरीजों को पौष्टिक आहार बैग बांटे गए।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, ललित लटवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्राशु डेनियल, पीएमएस बेस अस्पताल डॉ. एचसी गड़कोटी, डीके उपाध्याय, किशन गुरुरानी, मनोज सनवाल, कैलाश गुरुरानी, हरीश कनवाल, आनन्द मेहता, सौरभ वर्मा, लीला बोरा, रेखा आर्या, हीरा कनवाल, डॉ. आरएस साही, डॉ. पूनम भट्ट, कमलेश भट्ट, आनंद आदि मौजूद रहे।
Flipkart का एक और धमाकेदार ऑफर, 650 रुपए में मिल रहा 15 हजार रुपए वाला ये स्मार्टफोन
https://m.uttranews.com/article/flipkart-big-billion-days-sale/181139
see video here