निकिता ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण, उत्तराखंड को चार पदक

पिथौरागढ़। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से 5वीं जूनियर बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन विगत 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2022 तक इम्फाल,…

IMG 20221103 204324

पिथौरागढ़। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से 5वीं जूनियर बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन विगत 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2022 तक इम्फाल, मणिपुर में किया गया था। चैम्पियनशिप में जनपद पिथौरागढ़ की 4 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें पिथौरागढ़ की होनहार मुक्केबाज निकिता चन्द ने 57- 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक और भूमिका महर ने 52-54 किग्रा भार वर्ग तथा कोमल मेहता ने 63-66 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसी चैम्पियनशिप में जनपद उधमसिंह नगर की डिम्पल ने 50-52 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

निकिता का 28 अक्टूबर को पहला मुकाबला हरियाणा की मुक्केबाज से हुआ, जिसमें वह 3-2 से विजयी रहीं, अगले दिन मिजोरम की मुक्केबाज को आरएससी के तहत हराया। क्वार्टर फाइनल में निकिता ने मणिपुर और सेमीफाइनल में चण्डीगढ़़ की मुक्केबाज को पराजित किया। बीते 2 नवम्बर को खेले गये फाइनल मुकाबले में निकिता ने अपने दमदार मुक्कों से मध्य प्रदेश की मुक्केबाज अंजलि पर कड़े प्रहार किये और एकतरफा मुकाबले में विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से परास्त कर स्वर्ण पदक उत्तराखण्ड राज्य के नाम किया।

इस चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड से 9 बालिका मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था, जिनके द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक एवं 3 कांस्य पदक प्राप्त किये गये। इन खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर प्रभा जोशी, टीम कोच पंकज कुमार एवं बिजेन्द्र मल्ल के कुशल नेतृत्व में प्रतिभाग किया। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने इस चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखण्ड से गोपाल सिंह खोलिया को सुपरवाइजर, विरेन्द्र सिंह रावत व भुवन तिवारी को रेफरी जज के रूप में नामित किया था।
गौरतलब है कि निकिता चन्द पीएनएफ पब्लिक स्कूल में कक्षा-11, भूमिका महर दयासागर इण्टर कालेज में कक्षा-10 और कोमल मेहता जीजीआईसी ऐंचोली, पिथौरागढ़़ में कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। निकिता मूलतः बड़ालू गॉव, भूमिका महर मुनस्यारी और कोमल मेहता रोड़ीपाली गांव की रहने वाली हैं।

निकिता ने इससे पूर्व जुलांई, 2021 में सोनीपत, हरियाणा में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, अगस्त, 2021 में दुबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर एवं यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक और मार्च, 2022 में जार्डन में आयोजित हुई एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर बाक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। निकिता एवं भूमिका वर्तमान में बिजेन्द्र बाक्सिंग क्लब, पिथौरागढ़ के संस्थापक व प्रशिक्षक बिजेन्द्र मल्ल से खेल की बारीकियॉ सीख रही हैं जबकि कोमल मेहता स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षक कै देवी चन्द व श्रीमती सुनीता मेहता से प्रशिक्षण ले रही हैं।

जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा, विधायक विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ मयूख महर, जिलाधिकारी रीना जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, उत्तराखण्ड बाक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह लुन्ठी, महासचिव ललित पन्त, कै हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एशोसिएशन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष कमल कुमार पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी, सुरेन्द्र सिंह वल्दिया, प्रभारी प्रधानाचार्य स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ रविन्द्र सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजेन्द्र सिंह जेठी, जर्नादन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, निखिल महर, कमला बिष्ट और जनपद के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने पर इन बालिका मुक्केबाजों और उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाऐं दी हैं।