बड़ी खबर, एक हफ्ते में शुरू करानी होगीे निकाय चुनाव की प्रक्रिया, हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को दिए निर्देश पढ़े पूरी खबर

नैनीताल़ः- निकाय चुनाव को लेकर हाइकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है| न्यायाल़य ने एक सप्ताह के भीतर निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरु करने के आदेश…

नैनीताल़ः- निकाय चुनाव को लेकर हाइकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है| न्यायाल़य ने एक सप्ताह के भीतर निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दिए हैं| इस आदेश के बाद यह संभव है कि राज्य में निकाय चुनाव अब अक्टूबर 15 के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरु हो सकती हैं|

न्यायालय ने 7 दिन के भीतर 39 नगर पालिकाओं में चुनाव प्रक्रिया शुरु करने को कहा है|साथ ही श्रीनगर व बाजपुर निकायों की भी सभी कार्रवाई 15 अक्टूबर तक पूरी करने और इसकी रिपोर्ट तलब करने को कहा है|