निकाय चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे सीएम रावत, करेंगे तूफानी दौरा 13 को अल्मोड़ा सहित कुमाऊं में करेंगे रैलियां

11 नवंबर से शुरू होगा सीएम का दौरा देहरादून:-उत्तराखंड निकाय चुनावों को लेकर सीएम त्रवेंद्र रावत ने कमान संभाव ली है| सीएम रावत 11 नवंबर…

11 नवंबर से शुरू होगा सीएम का दौरा

देहरादून:-उत्तराखंड निकाय चुनावों को लेकर सीएम त्रवेंद्र रावत ने कमान संभाव ली है| सीएम रावत 11 नवंबर से प्रदेश में चुनान प्रचार की कमान संभालेंगे|
जानकारी के मुताबिक सीएम 11 नवंबर से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार चुनाव प्रचार करेंगे| इस दौरान वह बीजेपी के मेयर और पार्षद व पालिकाध्यक्षों सहित पार्टी द्वारा घोषित  सभी पदों के प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगे|
कार्यक्रम के अनुसार सीएम 11 नवंबर को देहरादून के मोहकमपुर, धर्मपुर में चुनाव प्रचार करेंगे|12 नवंबर कोटद्वार ,हरिद्वार ,ऋषिकेश में चुनाव प्रचार करेंगे|
13 नवंबर को पिथौरागढ़ नैनीताल, अल्मोड़ा व हल्द्वानी में चुनाव प्रचार करेंगे| 14 नवंबर को रुद्रपुर, काशीपुर, पौड़ी व टिहरी में करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे| 15 नवंबर विकासनगर, गोपेश्वर, उत्तरकाशी ओर पुरोला में चुनाव प्रचार करेंगे|
प्रचार के आखिरी दिन 16 नवंबर को सीएम देहरादून में चुनाव प्रचार करेंगे|