हल्द्वानी:- प्रदेश में निकाय चुनावो की अधिसूचना जारी करने के साथ ही निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, ऐसे में सत्तासीन भाजपा निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति बनाने में जुट गयी है। भाजपा के हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के प्रभारी कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि भाजपा द्वारा सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम रणनीति तैयार करने को लेकर बैठकें की जा रही है यशपाल आर्य ने दावा किया की हल्द्वानी नगर निगम सहित पूरे प्रदेश में भाजपा निकाय चुनाव में परचम लहराएगी, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के काम से बेहद खुश है।