इसी स्कूल की राजेश्वरी ने हासिल किया कांस्य पदक, सीम की छात्रा ने जीता स्वर्ण
रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के राजूहा पौड़ा कोठार की दो छात्राएं निहारिका व राजेश्वरी ने 11वीं राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के टेबल टेनिस में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण व कांस्य पदक जीत कर विद्यालय सहित क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, बीईओ हरेंद्र शाह व ब्लॉक खेल समन्वयक डा. शिवराज सिंह मेहरा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उक्त संबंध में जानकारी देते विद्यालय शिक्षिका व जिला खेल समन्वयक यशोदा कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जनपद के हल्द्वानी गोलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के टीटी में राजूहा पौड़ा कोठार के कक्षा आठ की छात्रा निहारिका पांडे ने स्वर्ण व राजेश्वरी डोगरा ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय सहित क्षेत्र व जनपद का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
साथ ही बताया कि प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के कुल 152 बच्चों ने जिला खेल समन्वयक व 11 ब्लाकों के खेल समन्वयकों के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। इधर छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रमुख हीरा सिंह रावत, बीईओ हरेंद्र शाह, ब्लाक खेल समन्वयक डा. शिवराज सिंह मेहरा सहित अनेकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला खेल समन्वयक यशोदा कांडपाल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के गोला फेंक में राजूहा सीम भिकियासैंण की छात्रा ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय सहित क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।