राजेन्द्र कुमार वर्मा के निधन(nidhan) पर जताया शोक

nidhan

Condolences on Rajendra Kumar Verma’s death (nidhan)

अल्मोड़ा-14 जुलाई,2020- जिला कांंग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में हुई शोकसभा में नगर कांंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नवनीत वर्मा के बड़े भाई राजेन्द्र कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन(nidhan) पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही स्वर्गीय वर्मा के निधन(nidhan) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

शोकसभा में पूर्व विधायक मनोज तिवारी,जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,अरबन बैंक के चैयरमैन आनन्द सिंह बगडवाल, दीप सिंह डांगी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे,अरविन्द रौतैला,फाकिर खान,विपुल कार्की,लोकेश तिवाड़ी,राजेश पलनी,पीसी जोशी,पंकज कांडपाल, मंजुल मित्तल, हर्ष कनवाल,आदि उपस्थित थे.