दुखद- अल्मोड़ा दुग्ध संघ के जीएम एलएम जोशी का निधन(nidhan),शोक की लहर

दुखद- अल्मोड़ी दुग्ध संघ के जीएम एलएम जोशी का निधन,शोक की लहर

अल्मोड़ा- दुग्ध संघ अल्मोड़ा में तैनात प्रधान प्रबंधक डा.एलएम जोशी का निधन (nidhan)हो गया है| बीती रात्रि अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया| जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
डा.जोशी 58 वर्ष के थे और रानीधारा में अकेले रहते थे, उनका परिवार हल्द्वानी रहता है| देर शाम उनके सहकर्मी उन्हें अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| अस्पताल की ओर से मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई | शव मौर्चरी में रखवा दिया| जानकारी के अनुसार परिजन कुछ देर बाद अल्मोड़ा पहुंचेंगे|