एनएचएम कर्मियों का तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

कर्मियों का तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन   एनएचएम कर्मियों के कार्यबहिष्कार से प्रसव, टीकाकरण,जेएसवाई, आरबीएसके सहित दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय कार्यक्रम…

IMG 20181221 WA0011

कर्मियों का तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

 

एनएचएम कर्मियों के कार्यबहिष्कार से प्रसव, टीकाकरण,जेएसवाई, आरबीएसके सहित दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय कार्यक्रम हो रहे प्रभावित

 

अटल आयुष्मान योजना पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा

 

लोहाघाट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तराखंड के आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच पूर्व में किये गए दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के बाद भी शासन और विभाग की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिए जाने से कर्मचारियों ने नाराजगी जताई । कहना था कि दो दिन के प्रदर्शन बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। संगठन की ओर से आगे की रणनीति तय करते हुए आगामी तीन दिन तक कार्यबहिष्कार की बात कही है।  क्षय नियंत्रण कर्मचारी संगठन और एड्स नियंत्रण कर्मचारी संगठन देहरादून की ओर से भी कार्यबहिष्कार को नैतिक समर्थन दिया गया।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष डॉ मुकेश तड़ागी, डॉ अरुण मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश जोशी, निर्मला पुनेठा,सीमा महर, विनोद जोशी, मेघा, ख़िलानन्द थ्वाल,डॉ हेम चंद्र जोशी, नरेंद्र, हेम बहुगुणा आदि मौजूद रहे।