अब संगठित होकर हकों की लड़ाई लड़ेंगे एनएचएम कर्मी, नई कार्यकारिणी का किया गठन, योगेश को दी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

अल्मोड़ा-:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया| अल्मोड़ा के समस्त ब्लॉकों से उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्व…

photo -uttranews

अल्मोड़ा-:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया| अल्मोड़ा के समस्त ब्लॉकों से उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्व कार्यकरिणी की भंग करते हुए नयी कार्यकरिणी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से  योगेश जोशी की नया अध्यक्ष चुनते हुए संगठन की मजबूती एवम संचालन हेतु रणनीति तैयार की गयी। इसके अलावा  ममता वर्मा , अतुल सक्सेना को उपाध्यक्ष,  सतीस चंद्र सती सचिव,दीपक कांडपाल कोषाध्यक्ष, दीपक पंत व रवि मिश्रा मीडिया प्रभारी तथा दीपक भट्ट संरक्षक चुने गए | नव निर्वाचित अध्यक्ष     योगेश द्वारा सभी से संगठन के प्रति निष्ठा एवम लगन के साथ संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया । धरने प्रदर्शन में तारा रावत,किरन जोशी, ममता भट्ट,ममता बिष्ट,उमेश जोशी, खीम सिंह नगरकोटी, सरिता त्रिपाठी, मंजू पांडे, आदि उपस्थित रहे।