NHM contract workers took out procession in Almora regarding demands
अल्मोड़ा,21 नवंबर 2021- अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम (NHM)संविदा कर्मियों ने अल्मोड़ा में मशाल जुलूस निकाला।
आंदोलनकारी हरियाणा, जम्मू कश्मीर जैसे अन्य राज्यों की तरह वेतनमान लागू करने व आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
अल्मोड़ा में एनएचएम (NHM)संविदा कर्मचारियों के द्वारा अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर अल्मोड़ा में चौघानपाटा से लेकर मिलन चौक शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला गया।
http://अल्मोड़ा:: नाबालिग किशोर (minor juvenile)के साथ किया अनैतिक कृत्य, मुकदमा दर्ज
मशाल जुलूस में एनएचएम (NHM)कर्मियों की ओर से जिले के सभी 11 ब्लॉकों के जिला, महिला, बेस, CMO कार्यालय, और सभी आउटसोर्स कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर डॉ विशाल शर्मा, दीवान सिंह बिष्ट, नवीन धामी, खीम नगरकोटी, गोविंद कुंजवाल, डॉ शिखा जोशी, अतुल सक्सेना, हिमानी थापा, दीपक भट्ट,दयाल कुमार, भुवन भट्ट, योगेश जोशी समेत सभी संविदा NHM कर्मी और संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।