एनएचआई के निदेशक डॉं. ओपी यादव 20 अक्टूबर को अल्मोड़ा में करेंगे ओपीडी

NHI Director Dr. OP Yadav will do OPD in Almora on 20th October अल्मोड़ा: नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के निदेशक व वरिष्ठ हार्ट सर्जन…

Screenshot 2024 1015 200615

NHI Director Dr. OP Yadav will do OPD in Almora on 20th October

अल्मोड़ा: नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के निदेशक व वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉं ओपी यादव 20 अक्टूबर को अल्मोड़ा में उत्तरायणा हॉस्पीटल पपरसैली में ओपीडी करेंगे।

यह जानकारी उत्तरायणा फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि डॉं यादव 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखेंगे यदि आप भी अपना हृदय रोग या अन्य परेशानियों को लेकर अपना स्वास्थ परीक्षण कराना चाहते हैं तो तय‌‌ समय पर उत्तरायणा हास्पीटल पहुंच जाएं, इसके लिए आप मोबाइल नंबर 8077028058 और 7060496185 पर पूर्व पंजीकरण करा अपना अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।