एनएच की जद में आ रही लोअर माल रोड का बाईपास बनाने की मांग, केन्द्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

क्वारब कोसी मार्ग को बाईपास के रूप में बदले सरकार अल्मोड़ा-: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने एनएच की जद में आ रही लेअर माल…

क्वारब कोसी मार्ग को बाईपास के रूप में बदले सरकार

अल्मोड़ा-: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने एनएच की जद में आ रही लेअर माल रोड के चौड़ीकरण से पूर्व जनहित को ध्यान रखने को कहा है| उन्होंने कहा कि इस मार्ग में वर्षों पूर्व सैकड़ों लोग रहते हैं सड़क चौड़ीकरण के चलते लोग पूरी तरह प्रभावित हो जाएंगे|
केन्द्रदीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लोगों को नोटिस आ रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है| उन्होंने कहा कि पूर्व में इसके लिए सकारात्मक आश्वाशन भी दिया था लेकिन एनएच विभाग के नोटिसों के बाद लोग एक बाद फिर आशंकित हो गए हैं, उन्होंने जनता के व्यापक हित को देखते हुए लोअर माल रोड के स्थान पर नव निर्मित क्वारब- कोसी मार्ग को बाईपास बनाकर इसे एनएच के रूप में परिवर्तित करने की मांग की है|