टनकपुर चम्पावत राष्टीय राजमार्ग बाधित

अमित जोशी टनकपुर। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग अमरूबैन्ड के समीप अधिक मलवा आने से सुबह लगभग 5:00 बजे की से बाधित हो गया है वहीं…

अमित जोशी टनकपुर। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग अमरूबैन्ड के समीप अधिक मलवा आने से सुबह लगभग 5:00 बजे की से बाधित हो गया है वहीं डीएम सुरेंद्र नारायण पाण्डेय के आदेश पर ऑल वेदर पर लगी मशीनों की मशक्कत से मलबा हटाने का कार्य जा रही है वही पुलिस कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ककराली गेट एवं चम्पावत चौकी के समीप से आवागमन को रोक दिया गया है मलवा हटाने की बाद आवागमन जारी किया जाएगा।

12 बजे से पहले एनएच पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद कम…
जनपद चम्पावत में NH 09 टिफ़िन टॉप पर बन्द है, लगातार पत्थर, मलबा आ रहा हैं, बारिश भी जारी है। मौके पर घना कोहरा भी छाया हुआ है। ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगेगा, मोटर मार्ग खुलने में, अगर बारिश की रफ्तार कम होती है तो। अन्यथा मौके के हालात देखकर लग रहा है कि यातायात सुचारू होने में कई घण्टे भी लग सकते हैं।
एनएच पर सावधानी बरतें