प्रवेश उत्सव के माध्यम से नव प्रवेशी विद्यार्थियों का किया गया स्वागत,टनकपुर के विद्यालयों में मनाया गया प्रवेश उत्सव

टनकपुर सहयोगी । काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के विद्यालयों में नये विद्यार्थियों के स्वागत में विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।…

IMG 20190425 WA0161
IMG 20190425 WA0161

टनकपुर सहयोगी । काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के विद्यालयों में नये विद्यार्थियों के स्वागत में विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
गुरुवार को विवेकानन्द विद्या मंदिर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, खूब पढ़ें हम खूब बढ़े हम आदि इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चो के साथ ही उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से नव प्रेवेशी विद्यार्थियों को उपहार देकर स्वागत किया गया।

IMG 20190425 WA0160


इधर टनकपुर में स्थित विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही नये वर्ष में एडमिशन ले रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे ,ए पी लोहनी, उमेश भट्ट ,नवीन तिवारी,किरन, सुरेश राय, संदीप जोशी, रीता बोहरा, जगदीश सिंह बोहरा, सुरेश जोशी आदि लोग मौजूद थे