रोजगार की खबर— रानीखेत में 15 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला,अभ्यर्थियों के लिए यह है जरूरी शर्त

News of employment – employment fair will be held in Ranikhet on February 15, this is a necessary condition for the candidates

Life Certificate

अल्मोड़ा। रानीखेत डिग्री कॉलेज में आगामी 15फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में 15 से 20 कंपनियों द्वारा लगभग दो हजार रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे.

see it also

https://uttranews.com/syahidevi-mandal-karykarini-ghoshit/

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी यशवंत सिंह रावत ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया निर्देशानुसार 15 फरवरी, 2020 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिलियानौला रानीखेत में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कम्पनी में लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से सीधी नियुक्ति तथा कौशल प्रशिक्षण एवं आन जाॅब प्रशिक्षण में रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है।

see it also

https://uttranews.com/almora-stadium-dominates-in-kabaddi-competition-boys-and-girls-win-both-categories/


उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में रोजगार मेले से पूर्व कैरियर वार्तायें, मोबलाईजेशन एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैै.


कैरियर वार्तायें, मोबलाईजेशन एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम विकास खण्ड चौखुटिया व द्वाराहाट में दिनांक 1 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वाराहाट में 2 बजे से 4 बजे तक, विकास खण्ड सल्ट में दिनांक 03 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक, विकास खण्ड स्याल्दे में दिनांक 04 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा विकास खण्ड भिकियासैण में 1 बजे से 03 बजे तक, विकास खण्ड ताड़ीखेत में दिनांक 5 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक, विकास खण्ड धौलादेवी में दिनांक 06 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा विकास खण्ड लमगड़ा में 02 बजे से 04 बजे तक, विकास खण्ड ताकुला में दिनांक 07 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा हवालबाग में 02 बजे से 04 बजे तक एवं विकास खण्ड भैसियाछाना में दिनांक 10 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारी से अपील की है कि वे अपने स्तर से इस रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक इच्छुक बेरोजगार युवाओं द्वारा इस रोजगार में मेले में प्रतिभाग कर सके। उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने हेतु युवाओ को भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार www.ncs.gov.in में पंजीकृत होना आवश्यक है।

see list here

rkt rojgar