see it also
see it also
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में रोजगार मेले से पूर्व कैरियर वार्तायें, मोबलाईजेशन एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैै.
कैरियर वार्तायें, मोबलाईजेशन एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम विकास खण्ड चौखुटिया व द्वाराहाट में दिनांक 1 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वाराहाट में 2 बजे से 4 बजे तक, विकास खण्ड सल्ट में दिनांक 03 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक, विकास खण्ड स्याल्दे में दिनांक 04 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा विकास खण्ड भिकियासैण में 1 बजे से 03 बजे तक, विकास खण्ड ताड़ीखेत में दिनांक 5 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक, विकास खण्ड धौलादेवी में दिनांक 06 फरवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा विकास खण्ड लमगड़ा में 02 बजे से 04 बजे तक, विकास खण्ड ताकुला में दिनांक 07 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा हवालबाग में 02 बजे से 04 बजे तक एवं विकास खण्ड भैसियाछाना में दिनांक 10 फरवरी, 2020 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारी से अपील की है कि वे अपने स्तर से इस रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक इच्छुक बेरोजगार युवाओं द्वारा इस रोजगार में मेले में प्रतिभाग कर सके। उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने हेतु युवाओ को भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार www.ncs.gov.in में पंजीकृत होना आवश्यक है।
see list here