Big news from the Education Department – Schools will open for these classes from February 1!
देहरादून, 18 जनवरी 2020-उत्तराखंड शिक्षा महकमें (Education Department)से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई है।
बैठक में 1 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे, इसके लिए इस निर्णय को कैबीनेट में ले जाया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष मार्च से स्कूल बंद चल रहे हैं।
सोमवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में Education Department की इस बैठक में दो दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे गए थे।
इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए ।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि
प्रदेश में शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड वाले नहीं हो सकेंगे शामिल नहीं हो सकेंगे। इसमें सिर्फ सीधी भर्ती वाले ही पात्र होंगे।
Education Department की बैठक कहा गया कि नए शिक्षण सत्र से पहले स्कूलों में ख़ाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती या फिर प्रभारी प्रधानाचार्यों की तैनाती की जाएगी साथ ही प्राथमिक और एलटी में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कहा गया कि सत्रांश लाभ सभी अध्यापकों को दिया जाएगा, जिस शिक्षक को आवश्यकता नहीं वह आवेदन करेगा।
मंत्री ने कहा कि कक्षा 9 और 11 के स्कूल इसी सोमवार तक खोलने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं, साथ ही एक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोले जाने कि प्रस्ताव कैबिनेट भेजने के लिए विचार हुआ।
इसके अलावा गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा अटल उत्कृष्ट स्कूलों हेतु प्रधानाचार्यों के साथ बैठक जल्द की जाएगी जिसमें कुमायूँ और गढ़वाल की अलग-अलग बैठक होगी।
उत्तरा न्यूज के नए वीडियो अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें