shishu-mandir

ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ,अल्मोड़ा के विभिन्न ब्लॉकों में हुआ शपथग्र्हण समारोह

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों में बुधवार को नवनिर्वाचित प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अल्मोड़ा में 1160 ग्राम पंचायतों में से केवल 236 ग्राम पंचायतों का ही गठन हुआ है।

saraswati-bal-vidya-niketan

ब्लॉक हवालबाग में कुल 126 पंचायतों के सापेक्ष बुधवार को 21 ग्राम प्रधानों द्वारा शपथ अपने सदस्यों के साथ ली गई इस अवसर पर ईश्वर को साक्षी मानते हुए भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा तथा अखंडता अक्षण रखने की साथ-साथ अपने कर्तव्य का भय व पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ ग्राम पंचायत सूना गढ़वाली बिरोड़ा कनाल गूंगा वलसा नैनोली, उसकोना, मेहला, सरकारकीआली, शैलीधार, माट,पाखुड़ा, पिलखा, हवालबाग, ज्योली, ग्वालाकोट, पोखरी दाड़िमखोला और टाटिक ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रधानों द्वारा शपथ ली गई अधिकांश वार्ड मेंबर उपस्थित रहे 21 नवनिर्वाचित प्रधान की उपस्थिति के साथ-साथ 110 निर्वाचित सदस्यों के सापेक्ष 97 ग्राम पंचायत की वार्ड सदस्यों द्वारा प्रतिभाग कर शपथ ग्रहण की गई।

इस अवसर पर निर्वाचित प्रधान के अलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत गोपाल सिंह अधिकारी, रमेश राज, हरीश बिष्ट, मनीष दुमका, इकबाल अहमद, प्रतिभा कांडपाल, रुचि मेहता, शांति प्रसाद, प्रमोद जोशी, प्रमेंद्र पांडे, महेंद्र नयाल,पूरण नयाल, बच्ची राम, ममता आर्य, जानकी देवी, रेखा देवी, किरण, ममता मेहरा, पल्लवी, धीरेंद्र गैलाकोटी सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे विकासखंड में सबसे कम उम्र की 23 वर्षीय पल्लवी ने ग्राम प्रधान शाली तथा सबसे बुजुर्ग 68 वर्षीय बची राम जी ने स्यूनर ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रधान के रूप में शपथ ग्रहण की शपथ खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल द्वारा दी गई दिलाई गई इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा भी उपस्थित रहीं।

धौलादेवी सभागार में हुई प्रधान और वार्ड मेंबर सदस्यों की शपथ

अल्मोड़ा। धौलदेवी ब्लॉक में भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पदएवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। खंड विकास अधिकारी उमेद सिंह गैड़ा ने प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।
प्रभारी एडीओ पंचायत गणेश सिंह बिष्ट ,ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे ,केशर सिंह बिष्ट ,लेखाकार महेंद्र सिंह बिष्ट ,चंद्रशेखर कांडपाल,
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर चंद्र पांडे, प्रधान गिरीश जोशी, बसंत भट्ट, बसंत जोशी मनोज माडम, हरीश गेलाकोटी आदि मौजूद थे।

ताड़ीखेत मैं केवल 6 प्रधानों ने ही ली शपथ

रानीखेत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं निर्वाचित ग्राम प्रधानों को आज विकासखंड ताडीखेत में शपथ दिलाई गई। 130 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड में मात्र 6 पंचायतों का ही पूरा गठन हो पाया था। पूर्ण गठन वाली पंचायत के प्रधानों को प्रभारी वीडियो अधीर चन्द गायन ने शपथ दिलाई जबकि बाकी बची अन्य ग्राम पंचायतों को गठन होने के लिए इंतजार करना होगा
मालूम हो विकासखंड ताड़ीखेत में 130 ग्राम पंचायते हैं। जिसमें से 4 में नामांकन नही होने तथा दो मै प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने सहित 6 ग्राम पंचायतो में चुनाव नहीं हो पाए थे। बाकी बची अन्य 124 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। उनमें से जाल, वजीना, टाना रैली, बगुना, पजीना व पोखरी सहित केवल 6 पंचायतों का ही पुरा गठन हो पाया। पुण गठन वाली पंचायतो के ग्राम प्रधानों को प्रभारी वीडीयो अधीर चन्द गायन ने शपथ दिलाई।

must read it

https://uttranews.com/2019/11/27/panchayat-act-implemented-in-haste-in-the-state-flaws-are-beginning-to-appear-congress-district-president-gave-a-strong-response/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/27/47-lakhs-drinking-water-scheme-irregularities-dm-instructed-departmental-action-on-ae-and-je/