Almora- नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा कर, बाढ़ेछीना, धौलछीना, शेराघाट का किया भ्रमण

अल्मोड़ा। 12 मार्च 2022- अल्मोडा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने आज प्रातः चितई मन्दिर में गोल्ज्यू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना कर…

अल्मोड़ा। 12 मार्च 2022- अल्मोडा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने आज प्रातः चितई मन्दिर में गोल्ज्यू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके पश्चात् विधायक मनोज तिवारी ने चितई,बाढ़ेछीना,धौलछीना तथा शेराघाट का भ्रमण किया। इस दौरान जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।जगह जगह लोग ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी का स्वागत करते नजर आये।

कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने बताया कि इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने जनता का धन्यवाद किया। तिवारी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें विजयश्री दिलाई है उस विश्वास पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान उनके साथ पूरन सुप्याल,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक पांडे,भुवन पांडे,जगदीश देवड़ी,कमल भट्ट, दीपक भट्ट,गिरधर सिंह सुप्याल,प्रधान जगदीश राम,नरेन्द्र तिलारा,जिला पंचायत सदस्य दीपक सनवाल,इन्द्र तिलारा,अनिल आर्या,राजेन्द्र असवाल,ठाकुर गैलाकोटी, चन्द्र शेखर पाण्डे,भगवती मटेला,आदित्य साह,भानु तिवारी,मोहित कार्की,संजय दुर्गापाल आदि शामिल रहे।