नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने ग्रहण किया पदभार, ये रहेंगी प्राथमिकताएं

Newly appointed SSP Pankaj Bhatt assumed charge अल्मोड़ा, 18 जनवरी 2021अल्मोड़ा के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने आज पदभार ग्रहण कर लिया…

SSP Pankaj Bhatt

Newly appointed SSP Pankaj Bhatt assumed charge

अल्मोड़ा, 18 जनवरी 2021
अल्मोड़ा के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt)
ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले दफ्तर पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर पेश किया गया।

पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ड्रग्स की रोकथाम व इसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही है यह पूरे समाज के लिए चिंताजनक है। एसएसपी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह ड्रग्स की सप्लाई करने वालों के जड़ तक पहुंचे और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा एसएसपी भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने कहा कि साइबर क्राइम बढ़ते जा रहा है। हैकर द्वारा नए-नए माध्यमों से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। साइबर क्राइम रोकना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। साइबर क्राइम से बचने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली

उन्होंने कहा कि सभी थानों में जनता की समस्याओं को भलीभांति सुना जाए और उनका निदान हो इसके लिए केसों का रजिस्ट्रेशन 100 फीसदी हो इसके प्रयास किए जाएंगे।

बताते चले कि आईपीएस पंकज भट्ट हरिद्वार, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, नैनीताल समेत कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके है। वह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/